रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुश कैलाश खेर ने कह दी बड़ी बात, बोले- आज दुष्टों को भी मन मार के राममय होना...

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की है. उनमें से एक दिग्गज सिंगर कैलाश खेर हैं. कैलाश खेर ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुश कैलाश खेर ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली:

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इस ऐतिहासिक मौके पर दुनियाभर भर में खुशी का माहौल है. आम से लेकर खास तक, हर कोई 22 जनवरी को दिवाली के तौर पर मना रहा है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की है. उनमें से एक दिग्गज सिंगर कैलाश खेर हैं. कैलाश खेर ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

उन्होंने अयोध्या में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की. इस दौरान कैलाश खेर ने कहा है कि आज दुष्टों को भी मन मारके राममय होने पड़ रहा है. सिंगर ने कहा, दुनिया में बहुत सारे दिमाग वाले हैं. दिमाग वालों की दुनिया में अचानक परमात्मा जैसा दिल बनकर उतर आए हों...यह हमारे माता-पिता का सपना था कि वे अपने जीवनकाल में प्राण प्रतिष्ठा देख सकें, लेकिन आज वह देवलोक से खुश होकर मुस्कुरा रहे हैं. हम साक्षात परमात्मा की गोद में हैं. यह बहुत सुहाने, दिव्य और अलौकिक पल हैं. ऐसे पल दिमाग से नहीं बनते हैं. कुछ पूर्वज के अच्छे कर्म और पुण्य है जो यह हो रहा है.

Advertisement

अपनी बात को पूरा करते हुए कैलाश खेर ने आगे कहा, 'यह हंसी की बात है कि आज जो दुष्ट हैं मन मारके उन्हें राममय होना पड़ रहा है.' इसके अलावा कैलाश खेर ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स पहुंच गए हैं. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहता है. कई सितारों के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. अब बॉलीवुड सितारों का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का वीडियो सामने आ चुका है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित अन्य सितारों के वीडियो सामने आ गए हैं, जिसे वह सभी राम के रंग में नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. इन सभी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump का Oath के बाद पहले ही दिन China को बड़ा झटका, TikTok के बहाने Tariff की रखी शर्त