Jug Jugg Jeeyo Trailer: दूसरी महिला के प्यार में पड़े अनिल कपूर देंगे नीतू कपूर को 'तलाक', अपने और पिता के रिश्ते में फंसते दिखे वरुण धवन

बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म जुग जुग जियो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म जुग जुग जियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म जुग जुग जियो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इन सभी कलाकारों के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उससे पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के दिलों को छू जाएगा. फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाने वाली हैं. 

अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया है. वरुण धवन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस को इसके जरिए आने वाली फिल्मों की जानकारी भी देते रहते हैं. वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

ट्रेलर के देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जुग जुग जियो में रिश्ते की नई परिभाषा देखने को मिलेगी. फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन की पत्नी का रोल कर रही हैं. वहीं नीतू कपूर फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वरुण फिल्म में अनिल के बेटा के किरदार में दिखाई देंगे. जिसे अपनी पत्नी से तलाक लेना है, लेकिन अपने पिता का तलाक रुकवाना है. ट्रेलर के अनुसार किसी दूसरी महिला के प्यार में पड़ने की वजह से फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर से तलाक लेने का फैसला करते हैं.

Advertisement

ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इन दो शादीशुदा कपल के बीच तलाक और रिश्ते की खट्टी-मीठी कहानी देखने मिलेगी. फिल्म जुग जुग जियो का निर्देशक राज मेहता और निर्माता करण जौहर हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म से लंबे समय बाद दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2013 में बेटे रणबीर कपूर की फिल्म बेशर्म में देखा गया था. इस फिल्म में नीतू कपूर दिवंगत पति अभिनेता ऋषि कपूर के साथ दिखाई दी थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया