जॉन अब्राहम की फाइल फोटो.
मुंबई:
जॉन अब्राहम को फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग के दौरान एक छोटा भाई मिला है और इस छोटे भाई का नाम है वरुण धवन। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही यह रिश्ता परवान चढ़ा। 'ढिशुम' में जॉन के साथ वरुण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
जॉन ने बताया, "वरुण मेरे छोटे भाई जैसा है। ढिशुम की शूटिंग में बहुत मजा आया और इस दौरान वह मेरा छोटा भाई बन गया। बहुत प्यार है मुझे उससे और वरुण भी मेरी इज्जत करता है।"
जॉन ने अपने पुराने दिन याद किए और बॉलीवुड के अपने गुरु और बड़े भाई अक्षय कुमार को याद करते हुए कहा, "शुरुआत में जब मैं आया था तब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गरम मसाला' में काम किया था। बहुत कुछ सीखा था और उस वक्त मुझे एक बड़ा भाई मिला था जिसने मेरी बहुत मदद की थी। मैं अब भी अक्षय को गुरुजी कहता हूं।"
गौरतलब है कि फिल्म 'ढिशुम' का निर्देशन वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है, जिनके साथ जॉन पहले फिल्म 'देसी बॉयज' कर चुके हैं। जॉन ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा, "वरुण बहुत अच्छा लड़का है और बहुत अच्छा एक्टर है। उसने 'ढिशुम' में बहुत ही बेहतरीन काम किया है।"
जॉन ने बताया, "वरुण मेरे छोटे भाई जैसा है। ढिशुम की शूटिंग में बहुत मजा आया और इस दौरान वह मेरा छोटा भाई बन गया। बहुत प्यार है मुझे उससे और वरुण भी मेरी इज्जत करता है।"
जॉन ने अपने पुराने दिन याद किए और बॉलीवुड के अपने गुरु और बड़े भाई अक्षय कुमार को याद करते हुए कहा, "शुरुआत में जब मैं आया था तब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गरम मसाला' में काम किया था। बहुत कुछ सीखा था और उस वक्त मुझे एक बड़ा भाई मिला था जिसने मेरी बहुत मदद की थी। मैं अब भी अक्षय को गुरुजी कहता हूं।"
गौरतलब है कि फिल्म 'ढिशुम' का निर्देशन वरुण के बड़े भाई रोहित धवन ने किया है, जिनके साथ जॉन पहले फिल्म 'देसी बॉयज' कर चुके हैं। जॉन ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा, "वरुण बहुत अच्छा लड़का है और बहुत अच्छा एक्टर है। उसने 'ढिशुम' में बहुत ही बेहतरीन काम किया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ढिशुम, जॉन अब्राहम, वरुण धवन, फिल्म, बॉलीवुड, Dishoom, Movie, John Abraham, Varun Dhawan, Film Dishoom, Bollywood