पंचायत 3 से कटा सचिव जी का पत्ता, मेकर्स ने निकाल डाली नए सचिव की वैकेंसी

इस बार पंचायत 3 से जितेंद्र कुमार के पत्ता कट गया है. इस बात की जानकारी खुद वेब सीरीज के मेकर्स ने दे डाली है. प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 से जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर  शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत 3 में नजर नहीं आएंगे जितेंद्र कुमार ?
नई दिल्ली:

अमेजॉन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज पंचायत का सीजन तीन इस महीने रिलीज होने वाला है. इस वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पंचायत का गांव फुलेरा और वहां के किरदार सचिवजी, प्रधानजी और बिनोद जैसे किरदार अब घर-घर में मशहूर हैं. सचिव जी का किरदार जितेंद्र कुमार करते हैं. जिन्हें हमेशा से पसंद किया गया. लेकिन लगता है कि इस बार पंचायत 3 से जितेंद्र कुमार के पत्ता कट गया है. इस बात की जानकारी खुद वेब सीरीज के मेकर्स ने दे डाली है. प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 से जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर  शेयर किया है. 

इस पोस्ट में फुलेरा गांव के लिए नए सचिव की वैकेंसी की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा, 'वैकेंसी, फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव. क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव ? भेजें अपना सचिव सीवी.' मेकर्स का यह मजेदार पोस्ट वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि पंचायत के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने के बाद फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. 

Advertisement

जैसे ही इसका कोई पोस्टर या अपडेट आता है तो फैंस खुश हो जाते हैं. अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. पंचायत 3 का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसकी डेट सामने आ गई है. प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पंचायत 3 का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी है. पंचायत 3 का ट्रेलर 17 मई को रिलीज होगा. पोस्टर शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा- 'पंचायत का ट्रेलर देखने के लिए तारीख लॉक कर लीजिए. 28 मई को पंचायत आ रहा है.'

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix