जाह्नवी कपूर ने शेयर किया BTS फोटोशूट Video, खूबसूरत एक्सप्रेशंस से जीता फैन्स का दिल

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके फोटोशूट का BTS वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का BTS वीडियो
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. उनके लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं और उन्हीं की तरह वो भी बेहद खूबसूरत हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी एक्टिंग और जबरदस्त अंदाज से फैन्स के दिल में एक खास जगह बनाई है. इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हो है. ये वीडियो एक BTS फोटोशूट वीडियो है. जिसे जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनका लुक शानदार लग रहे हैं.

ब्लैक ड्रेस में शानदार पोज देती नजर आईं जाह्नवी

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने 3 वीडियो और एक फोटो शेयर किया है. इस वीडियो और फोटो में जाह्नवी ने ब्लैक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है. वहीं वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस और पोज कमाल के लग रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'If only I was this confident when there isn't a camera on me'. इसी के साथ उनके इस पोस्ट पर अब तक 470 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैन्स को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

इस फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Films) के काम की बात करें तो, जाह्नवी ने ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसी के साथ हालही में उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' रिलीज हुई थी. अब जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही 'दोस्ताना 2' और 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?