आमिर खान के मुंह पर जसप्रीत बुमराह ने बनाया 'लाल सिंह चड्ढा' का मजाक, देखते ही देखते एक्टर ने कर दिया ये चैलेंज

लाल सिंह चड्ढा का तो लोगों ने लंबे समय तक मजाक तक बनाया और आमिर खान को ट्रोल भी किया. आमिर खान की इस फिल्म का अब मशहूर क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने भी मजाक बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमिर खान की लाल सिंह चड्डा का जसप्रीत बुमराह ने उड़ाया मजाक
नई दिल्ली:

अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीतने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं. पहले फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिर पिछले साल रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा. आमिर खान की यह दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. इतना ही नहीं फिल्म लाल सिंह चड्ढा का तो लोगों ने लंबे समय तक मजाक तक बनाया और आमिर खान को ट्रोल भी किया. आमिर खान की इस फिल्म का अब मशहूर क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने भी मजाक बनाया है. 

दरअसल आमिर खान और जसप्रीत बुमराह का एक नया ऐड रिलीज किया गया है. जिसमें क्रिकेटर अभिनेता की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का मजाक बनाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आमिर खान हाथ में क्रिकेट का बल्ला पकड़े हुए कहते हैं, 'बूम बूम (जसप्रीत बुमराह) बॉल ध्यान से डालियो. बड़े-बड़े हिट मारता हूं मैं.' इस पर जसप्रीत बुमराह कहते हैं, 'कितने हिट्स मारते हो सर तो लाल सिंह (लाल सिंह चड्ढा) का क्या हुआ है ?

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj