बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर लिंचिंग पर फूटा जान्हवी कपूर का गुस्सा, बोलीं- बांग्लादेश में जो हो रहा, वह बर्बर है

पिछले दिनों बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर लिंचिंग को लेकर जहां हर तरफ चुप्पी छाई हुई है, वहीं जान्हवी कपूर ने इस घटना को 'नरसंहार' बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर लिंचिंग पर फूटा जान्हवी कपूर का गुस्सा
नई दिल्ली:

पिछले दिनों बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर लिंचिंग को लेकर जहां हर तरफ चुप्पी छाई हुई है, वहीं जान्हवी कपूर ने इस घटना को 'नरसंहार' बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर 'दीपू चंद्र दास' के टाइटल के साथ एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा है, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बर है. यह नरसंहार है और यह कोई अकेली घटना नहीं है. अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें. और अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा, इससे पहले कि हम कुछ समझ पाएं.” 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्यों पसंद की जा रही है धुरंधर, फिल्म का एक्टर बोला- हमने मुसलमानों को गाली नहीं दी

जान्हवी हर कोई तारीफ कर रहा है

आगे उन्होंने यह भी लिखा है, “हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाता है. किसी भी और हर तरह के उग्रवाद की निंदा की जानी चाहिए और उसका विरोध किया जाना चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं.” गौरतलब है कि इस घटना पर जहां हर जगह चुप्पी पसरी है, वहीं जान्हवी को इस बेबाबी से अपनी बात रखने के लिए उनकी हिम्मत की तारीफ हो रही है. 

जान्हवी की अपकमिंग फिल्म

उग्रवाद के हर रूप का विरोध करने की बात कहते हुए जिस तरह जान्हवी कपूर ने चरमपंथ का विरोध करने की बात कही है, उससे उनके प्रशंसकों के साथ सभी उनकी सराहना कर रहे हैं. फिलहाल राष्ट्रवाद के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखनेवाली जान्हवी कपूर, राम चरण के साथ अगले साल 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'पेड्डी' में नज़र आनेवाली हैं. फिलहाल इस फिल्म से उनका लुक रिलीज़ होने के बाद सभी बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: CM Yogi के चैलेंज पर क्या बोले Maulana Tauqeer? | UP News | Sawaal India Ka