जेमी लीवर ने करीना कपूर की खूब उतारी नकल, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, कहेंगे- ओह गॉड

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने सोनम कपूर और फराह खान की नकल उतारने के बाद अब करीना कपूर की नकल उतारी है. यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Jamie Lever: जेमी लीवर ने उतारी करीना कपूर की नकल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जॉनी लीवर की बेटी हैं जेमी
  • फिल्मों में करती हैं काम
  • करीना कपूर की उतारी है नकल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को सोशल मीडिया पर जानी-मानी हस्तियों की नकल उतारने के लिए पहचाना जाता है. कभी वह सोनम कपूर की नकल करती हैं तो कभी फराह खान. उनकी नकल वाले यह वीडियो खूब पसंद भी किए जाते हैं. अब जेमी लीवर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए लाल सिंह चड्ढा फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की नकल उतारी है. करीना कपूर की नकल वाला यह वीडियो उन्होंने यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. करीना कपूर के अंदाज को उन्होंने हूबहू कॉपी किया है और उनका स्टाइल भी कमाल का है. 

'ब्लैक' में रानी के बचपन का रोल निभाने वाली इस चाइल्ड एक्टर का बदल गया है लुक, बन गई हैं हीरोइन

जेमी लीवर को करीना कपूर के फेमस डायलॉग 'ओह गॉड' बोलती नजर आ रही हैं. दिलचस्प यह है कि यह नकल उन्होंने कॉफी विद करण शो में करीना कपूर के 'ओह गॉड' वाले डायलॉग की है. उन्होंने इतने तरीके से 'ओह गॉड' बोला है कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. वैसे भी जेमी लीवर बॉलीवुड सितारों की नकल उतारने में पापा जॉनी लीवर की तरह महारत रखती हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Operation Sindoor: जब भरी Lok Sabha में Chidambaram पर तमतमा गए गृहमंत्री | Parliament