Jaat OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दिखेगी सनी देओल की जाट की दहाड़, जानें कब कहां देखें

Jaat OTT Release: सिनेमाघरों के बाद से सनी देओल के फैंस जाट की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिनका अब इंतजार खत्म हो गया है. अब सनी देओल की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दिखेगी सनी देओल की जाट की दहाड़
नई दिल्ली:

Jaat OTT Release: इस साल अप्रैल में आई सनी देओल की फिल्म में जाट ने बॉक्स ऑफिस काफी सुर्खियां बटोरी. इस एक्शन फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. सिनेमाघरों के बाद से सनी देओल के फैंस जाट की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिनका अब इंतजार खत्म हो गया है. अब सनी देओल की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज सामने आ गई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यह फिल्म कल रिलीज़ होगी, और तेलुगु दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज भी है. 

नेटफ्लिक्स ने सनी देओल के साथ एक वीडियो प्रोमो जारी किया, जिसमें बताया गया कि यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु में भी विशेष रूप से ओटीटी पर उपलब्ध होगी. यह तेलुगु दर्शकों के लिए बड़ी राहत की बात है, जो अपनी क्षेत्रीय भाषा में इस फिल्म जाट को देखना चाहते थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेलुगु दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं.

आपको बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, सायामी खेर, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, अजय घोष और रवि शंकर जैसे सितारे भी हैं. संगीत थमन ने दिया है, और फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर बनाया है. फिल्म जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. 

Featured Video Of The Day
Jyoti Singh से झगड़े वाली रात क्या हुआ? Pawan Singh ने सबकुछ बता दिया | BREAKING NEWS