भारत ने इंग्लैंड को दी करारी हार, बाहुबली डायरेक्टर सहित बॉलीवुड सितारों ने यूं जताई खुशी

India Deafeated England in 5th Test Day 5: ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड का करारी हार दी है. भारत ने इस मैच को छह रनों से जीत लिया है. मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट और चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ने इंग्लैंड को दी करारी हार, बॉलीवुड सितारों ने यूं जताई खुशी
नई दिल्ली:

India Deafeated England in 5th Test Day 5: ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड का करारी हार दी है. भारत ने इस मैच को छह रनों से जीत लिया है. मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट और चाहिए था. प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग के स्टंप उखाड़ दिए. उनसे पहले सिराज ने जेमी स्मिथ के बाद जेमी ओवरटर्न को भी अपने जाल में फंसाया था. चौथे दिन जो रूट और हैरी ब्रुक के शतकों ने इंग्लैंड को बढ़त दिला दी है, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने आखिरी क्षणों में वापसी करते हुए उम्मीद जगाई. दिन का खेल समाप्त होने तक, इंग्लैंड का स्कोर 339/6 था, जिसमें जेमी ओवरटन (0*) और जेमी स्मिथ (2*) नाबाद थे. अंत में आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा के विकेट और सत्र के अंत में मोहम्मद सिराज के लगातार स्पेल ने भारतीय प्रशंसकों को कुछ उम्मीद दी.

वहीं भारत की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों खुशी जाहिर की है. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत की जीत का जश्न मनाया है. 
 

आपको बता दें कि सिराज ने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देते हुए 5 विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़े और भारत के जबड़े से मैच निकाल लाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. लेकिन फिर भारत ने वापसी की. आकाश दीप ने ब्रूक का विकेट लिया और भारत को वापसी की किरण दिखी. इसके बाद प्रसिद्ध ने बेथेल को आउट किया. वहीं प्रसिद्ध ने दिन के अंत में जो रूट को भी पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली. जबकि जो रूट ने 152 गेंदों में 105 रन बनाए. भारत के लिए सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट झटका.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी Nuclear Missile से खौफ में दुश्मन! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article