'हुई आंख नम और ये दिल मुस्कुराया' गाने की इस एक्ट्रेस का बदल चुका है पूरा लुक, खूबसूरती में आज भी देती हैं कइयों को मात, देखें 5 तस्वीरें

हुई आंख नम और ये दिल मुस्कुराया' को उस वक्त की मशहूर एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर पर फिल्माया गया है. दिल को छू जाने वाले इस गाने को सुनकर आज भी वर्षा उसगांवकर को उनके चाहने वाले याद करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'हुई आंख नम और ये दिल मुस्कुराया' गाने की इस एक्ट्रेस का बदल चुका है पूरा लुक
नई दिल्ली:

'हुई आंख नम और ये दिल मुस्कुराया' गाना आपने अक्सर ऑटो रिक्शा, चाय और फलों की दुकान पर अक्सर सुना होगा. इस खूबसूरत गाने को सिंगर अनुराधा पोडवाल ने गया था. यह गाना साल 1991 में आई फिल्म साथी का है. 'हुई आंख नम और ये दिल मुस्कुराया' को उस वक्त की मशहूर एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर पर फिल्माया गया है. दिल को छू जाने वाले इस गाने को सुनकर आज भी वर्षा उसगांवकर को उनके चाहने वाले याद करते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक्ट्रेस अब कैसी दिखने लगी हैं. 

 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर का नाम भी शामिल है. वर्षा का जन्म 28, फरवरी, 1965 को गोवा के एक कोंकणी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म गम्मत जम्मत से की थी. यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वर्षा 1988 में बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय पौराणिक सीरियल महाभारत में नजर आईं, जिसमें उन्होंने उत्तरा का रोल प्ले किया. 

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP