न कार से न गन से War 2 में इस हथियार से एक्शन करते दिखेंगे Hrithik Roshan, फैंस की थम जाएंगे सांसे

War 2 Update: वॉर 2 से ऋतिक रोशन की एंट्री लीक हो गई है. जिसे पता चलता है कि फिल्म में उनकी एंट्री देख दर्शक पठान और टाइगर दोनों को भूल जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hrithik Roshan War 2" वॉर 2 से लीक हुई ऋतिक रोशन की एंट्री
नई दिल्ली:

War 2 Update: ऋतिक रोशन काफी वक्त से अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर के सीक्वल को लेकर काफी चर्चा में हैं. वॉर 2 में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. यह दोनों कलाकार इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इन सबके बीच अब वॉर 2 से ऋतिक रोशन की एंट्री लीक हो गई है. जिसे पता चलता है कि फिल्म में उनकी एंट्री देख दर्शक पठान और टाइगर दोनों को भूल जाएंगे. वॉर 2 में ऋतिक रोशन बाइक, कार या गन से से नहीं बल्कि तलवार से एंट्री करते नजर आएंगे. 

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफिस इंडिया की खबरों की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री ऐसी होगी जिसे देखकर फैंस की सांस तक थम सकती हैं. बताया जा रहा है कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन की एंट्री एक जापानी मठ में दिखाई जाएगी, जिसमें वह एक खतरनाक विलेन के साथ तलवार से लड़ते नजर आएंगे. इससे पहले ऐसी खबरें भी थीं कि ऋतिक रोशन जापान के शाओलिन मंदिर में एक्शन सीन करेंगे. हालांकि उनके एंट्री सीन को लेकर मेकर्स की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है. 

खबरों की मानें तो वॉर 2 में तलवारबाजी के लिए ऋतिक रोशन ने जापानी तलवार 'कताना' की ट्रेनिंग ली है. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म के लिए कई दिनों तक मार्शल आर्ट भी सीखा है. आपको बता दें कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. यह पहला मौका होगा जब वह इन दोनों एक्टर के साथ काम करेंगी. वॉर साल 2019 में आई थी, जिसमें ऋतिर रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में बेसहारा गायों पर बिल लाने की तैयारी है | CM Rekha Gupta | Metro Nation @10