Hrithik Roshan ने फोटो शेयर कर Kiara Advani से पूछा सवाल, बोलें- ये लुक कैसा है...

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फोटो शेयर कर कियारा अडवाणी से उनकी राय मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बचपन से ही एक्टिंग और डांस में अव्वल हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 'कहो ना प्यार है' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फील में उनके साथ अमीषा पटेल (Ameesha Patel) मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में उनके डांस ने फैन्स को जबरदस्त दीवाना बना दिया था. अपने डांस स्टाइल से उन्होंने अलग पहचान बनाई है. वहीं अब उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल पर पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने किया ट्वीट

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ट्विटर पर जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी (kiara advani) को टैग कर मजेदार सवाल पूछा है. उन्होंने कियारा से पूछा 'Hey @advani_kiara do you think this is good enough?' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) द्वारा पूछे गए इस सवाल को देख फैन्स कही हैरान है. उनका दिमाग चकरा गया है कि, आखिरकार ऋतिक ने कियारा से ऐसा पर्सनल सवाल क्यों पूछा. सोशल मिडीया पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का ये पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है.

ऋतिक रोशन की आगामी फिल्में

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में फिल्म 'फाइटर' का ऐलान किया था. जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में होंगी. वहीं इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा उनकी क्रिस-4 भी उनके पाइपलाइन में हैं. साथ ही ये भी खबर है कि फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान पुलिस का किरदार निभाएंगे.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat