Hrithik Roshan ने दागे Dhurandhar पर सवाल, फिर की तारीफ तो लोगों ने बनाया मजाक

Hrithik Roshan On Dhurandhar: आदित्य धर की धुरंधर की तारीफ करते हुए ऋतिक रोशन ने नया ट्वीट शेयर किया है, जिसका लोग मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन ने एक्स पर की धरंधर की तारीफ
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म धुरंधर की चर्चा हर तरफ है. 250 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड 265.25 करोड़ की कमाई 6 दिनों में कर ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 179.75 करोड़ हो गया है. इसके अलावा सेलेब्स और फैंस की तरफ से फिल्म को खूब तारीफें भी मिल रही हैं. लेकिन हाल ही में इस फिल्म की तारीफ करते ही ऋतिक रोशन चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, बीते दिन एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने धुरंधर की तारीफ तो की. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसमें दिखाई गई राजनीति से सहमत नहीं हैं. वहीं अब उन्होंने नया ट्वीट शेयर किया, जो चर्चा में आ गया है.

एक्स पर ऋतिक रोशन ने की धुरंधर की तारीफ 

एक्स पर कुछ देर पहले ऋतिक रोशन ने लिखा, धुरंधर अभी भी मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा है. आदित्य धर आप एक ज़बरदस्त मेकर हैं यार. रणवीर सिंह चुप से लेकर तेज तक, क्या सफर रहा और कितना लगातार. #akshayekhanna हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं और यह फिल्म इसका सबूत है. आर माधवन बहुत ही शानदार ग्रेस, ताकत और गरिमा!! लेकिन यार राकेश बेदी आपने जो किया वह जबरदस्त था.. क्या एक्ट था, शानदार !! सभी के लिए बहुत-बहुत तालियां, खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स डिपार्टमेंट के लिए! मैं पार्ट 2 का इंतजार नहीं कर सकता!!! 

ये भी पढ़ें- 'मैं इससे सहमत नहीं' रणवीर सिंह की धुरंधर में ऋतिक रोशन को क्या नहीं आया पसंद

लोगों ने बनाया मजाक 

इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने ऋतिक रोशन की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा था- राजनीति से सहमत नहीं. वहीं अन्य पोस्ट में उन्होंने सिनेमा की तारीफ की. दूसरे यूजर ने भी कुछ ऐसा ही लिखा है. जबकि इसके बाद लोगों ने मीम शेयर किए हैं.  

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid Controversy: Humayun Kabir को Navneet Rana की 'वॉर्निंग'!