Housefull 5 Social Media Review: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म, पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू

हाउसफुल 5 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए लोग बता रहे हैं कि कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5 Social Media Review: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म
नई दिल्ली:

Housefull 5 Social Media Review: लंबे इंतजार के बाद कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. हाउसफुल 5 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए लोग बता रहे हैं कि कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म.

यहां पढ़ें हाउसफुल 5 का सोशल मीडिया रिव्यू:-


आपको बता दें कि हाउसफुल 5 पहली कॉमेडी फिल्म है, जिसे 5000 से ज़्यादा स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है. मल्टीप्लेक्स चेन में इस फिल्म के प्रतिदिन 18 से 20 शो चलाए जा रहे हैं, जबकि कुछ सिनेमाघरों में 21 शो तक दिखाए जा रहे हैं. फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है, और वितरकों के अनुसार इसे लागत वसूलने के लिए करीब 450 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. यह फिल्म दो संस्करणों में रिलीज़ हुई है, हालांकि यह दो भाषाओं में नहीं है. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी मिश्रित रही. कुछ स्थानों पर यह 5.5% तक दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में 9% तक ऑक्यूपेंसी देखी गई. माना जा रहा है कि शाम के शो में यह आंकड़ा बढ़ सकता है, जिससे पहले दिन की कुल कमाई पर असर पड़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon