हाउसफुल की कॉमेडी पर मत जाइए, बजट पर नजर दौड़ाइए, बन गई है हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 का जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म से जुड़ा पहला टीजर भी रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5 budget हाउसफुल की कॉमेडी पर मत जाइए, बजट पर नजर दौड़ाइए
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म हाउसफुल 5 का जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म से जुड़ा पहला टीजर भी रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाउसफुल 5 में  अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

लेकिन हाउसफुल 5 की कॉमेडी और स्टारकास्ट से ज्यादा इस फिल्म का बजट सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की मानें तो अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट करीब 375 करोड़ रुपये है. हालांकि इसको लेकर मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बात करें हाउसफुल 5 के टीजर की तो टीजर में फिल्म से जुड़े 18 कलाकारों को दर्शकों से रूबरू करवाया गया है. टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर से दर्शकों हंसाने वाले हैं. 

हाउसफुल 5 के टीजर में कॉमेडी और म्यूजिक के अलावा कत्ल को भी देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे दर्शक टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


 

Featured Video Of The Day
Kedarnath Yatra 2025: Rudraprayag के Sonprayag में केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज | Breaking News