Dharmendra के निधन के 3 दिन बाद Hema Malini ने तोड़ी चुप्पी, भावुक पोस्ट में लिखा- वो मेरे लिए सब कुछ थे...

Hema Malini Post after Dharmendra Death: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए लिखा, 'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए...'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hema Malini Post after Dharmendra Death: हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के लिए लिखी भावुक पोस्ट
Social Media
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट
  • 24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन
  • 1980 में हुई थी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहा. उनके निधन के तीन बाद आज हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक पोस्ट लिख उनके फैन्स की आंखें नम कर दीं. हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर कीं. एक तस्वीर धर्मेंद्र की थी और दूसरी तस्वीर में हेमा खुद धरम जी के साथ नजर आ रही थीं. ये तस्वीरें देख किसी भी आंखें इमोशन से भर आएं. हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए बहुत कुछ थे. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी. दोनों ने एक साथ शोले, जुगनू, ड्रीमगर्ल, प्रतिज्ञा, आसपास, सीता गीता, चरस और राजा जानी जैसी फिल्मों में काम किया था. 

धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी की पोस्ट

हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान- दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था.'

हेमा मालिनी ने लिखा- कमी ताउम्र खलेगी...

'एक पब्लिक पर्सनेलिटी के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी सार्वभौमिक अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच एक अद्वितीय प्रतीक के रूप में स्थापित किया. फिल्म उद्योग में उनकी स्थायी प्रसिद्धि और उपलब्धियां हमेशा रहेंगी. मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है और उनकी कमी ताउम्र खलेगी. सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं...'

Featured Video Of The Day
Sambhaji Nagar से गिरफ्तार एक संदिग्ध, फोन में Pakistani नंबर..Blast वाले दिन Delhi में थी महिला