Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: सैयारा को पूरी टक्कर देने में जुटे बॉबी देओल

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट' ने 24 जुलाई को सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: सैयारा को पूरी टक्कर देने में जुटे बॉबी देओल
नई दिल्ली:

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट' ने 24 जुलाई को सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई. यह फिल्म 2025 में तेलुगु राज्यों में सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी, जिसने राम चरण की 'गेम चेंजर' को पीछे छोड़ दिया. पहले दिन फिल्म ने 44.20 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें 12.7 करोड़ रुपये की प्रीमियर स्क्रीनिंग और 31.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग डे कलेक्शन शामिल थी. हालांकि, सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे दिन (25 जुलाई) फिल्म ने केवल 10 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 54.29 करोड़ रुपये हो गया. यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले चुकी है.

ये भी पढ़ें: AI से बनी ये महाभारत देख ली तो खड़े हो जाएंगे रोंगटे, ऐसा कुछ करने में आमिर खान के छूट जाएंगे पसीने

फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं, जिसमें कहानी और वीएफएक्स की आलोचना हुई. फिर भी पवन कल्याण की स्टार पावर ने तेलुगु दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा. फिल्म में पवन कल्याण एक डाकू वीरा मल्लू की भूमिका में हैं, जो कोहिनूर हीरे को हासिल करने की कोशिश करता है और औरंगजेब (बॉबी देओल) से टकराता है. 250 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई. पहले दिन तेलुगु शोज में 57.39% ऑक्यूपेंसी रही, जबकि हिंदी में यह 13.65% थी.

Advertisement

दूसरे दिन की धीमी रफ्तार के बावजूद, फिल्म के पहले वीकेंड तक 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि, नकारात्मक समीक्षाओं और कमजोर वर्ड-ऑफ-माउथ के कारण यह फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी या नहीं, यह देखना बाकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaya Rape Case: नौकरी के लिए दौड़ में हुई बेहोश, Hospital जाते हुए Ambulance में रेप | Bihar