पहली बार सास संग शॉपिंग के लिए निकलीं हार्दिक पांड्या की पत्नी नतासा स्टानकोविक, सास-बहू ने कैमरे के सामने दिए पोज

बॉलीवुड अभिनेत्री नतासा स्टानकोविक अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनके पति भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या और नतासा स्टानकोविक अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सास के साथ नतासा स्टानकोविक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री नतासा स्टानकोविक अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनके पति भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या और नतासा स्टानकोविक अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार अभिनेत्री पति के साथ नहीं बल्कि अपनी सासू मां के साथ खास बॉन्डिंग बनाने की वजह से सुर्खियों में हैं. नतासा स्टानकोविक को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. उनके साथ हार्दिक पांड्या की मां यानी नतासा की सास नलिनी पांड्या भी मौजूद थी. 

नतासा स्टानकोविक और नलनी पांड्या के वीडियो को सेलिब्रिटा फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में नतासा स्टानकोविक को व्हाइट टॉप और ऑरेंज पेंट में देखा जा सकता है. उन्होंने सन ग्लासेस भी लगाए हुए हैं. इस पूरे लुक में नतासा स्टानकोविक काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं उनकी सास नलिनी पांड्या प्रेंट्ड शर्ट और ब्लैक पेंट पहने नजर आ रही हैं. नतासा स्टानकोविक ने अपनी सास के साथ पैपराजी के कैमरे के सामने पोज दिए. 

Advertisement

वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि यह सास बहू शॉपिंग करने के लिए अपने घर से निकलीं हैं. सोशल मीडिया पर नतासा स्टानकोविक और उनकी सास की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि नतासा स्टानकोविक फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में डांस कर दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. नतासा स्टानकोविक सलमान खान के शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं. वह बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India