Happy Independence Day: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाइटों से जगमगाया अंबानी का घर एंटीलिया, खूबसूरती देख लोग बोले- 'शानदार अंबानी जी'

देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग अपने घर, ऑफिस और पसंदीदा जगहों को तिरंगे के रंग रंग रहे हैं. वहीं सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुकेश और नीता अंबानी
नई दिल्ली:

देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग अपने घर, ऑफिस और पसंदीदा जगहों को तिरंगे के रंग रंग रहे हैं. वहीं सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया हुआ है. इस अभियान के तहत सरकार लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इस बीच देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने स्वतंत्रता दिवस में अपने आलीशान घर एंटीलिया को बेहद शानदार और खूबसूरत अंदाज में सजाया है.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया का है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे अंबानी परिवार को खूबसूरत लाइटों से सजा रखा है. इतना ही नहीं एंटीलिया के बाहर भी रास्ते पर भी खूबसूरत सजावट की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ढेर सारी लाइटों से अशोक चक्र बनाया गया है.

इसके अलावा अन्य लाइटों से पूरे रास्ते को तिरंगे रंग से सजाया गया है. सोशल मीडिया पर एंटीलिया की सजावट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अंबानी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, आजादी तो इन लोगों को मिली. दूसरे ने लिखा, शानदार अंबानी जी, बहुत खूबसूरत. अन्य लोगों ने भी मुकेश अंबानी के एंटीलिया के वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Agni-V Missile: 'अग्नि 5' मिसाइल का सफल परीक्षण | Breaking News | News Headquarter