Hanu Man Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन 'हनु मान' ने की छप्पर फाड़ कमाई, फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

Hanu Man Box Office Collection Day 1: हनु मान फिल्म के लिए अच्छी खबर ये है कि इसे जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिल रही है. हालांकि ये बुकिंग महेश बाबू की गुंटूर कारम से कहीं ज्यादा कम है. लेकिन फिल्म के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिलीज से पहले 'हनु मान' ने की करोड़ों की कमाई
नई दिल्ली:

Hanu Man Box Office Collection Day 1: साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बहुत जल्द सुपर हीरो का जलवा दिखाई देने वाला है. इस सुपर हीरो का नाम है हनु मान. इसी नाम से फिल्म भी बनकर तैयार हो चुकी है जो 12 जनवरी 2024 यानी कि कल रिलीज होने वाली है. इस तेलुगू सुपर हीरो फिल्म में तेजा सज्जा हनुमंथु के किरदार में होंगे. फिल्म के लिए अच्छी खबर ये है कि इसे जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिल रही है. हालांकि ये बुकिंग महेश बाबू की गुंटूर कारम से कहीं ज्यादा कम है. लेकिन फिल्म के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है. एडवांस बुकिंग मिलने के बाद से ही फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जो फिल्म के लिए बहुत अच्छी शुरुआत मिलने का संकेत भी दे रहा है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

वर्ल्ड वाइड आंकड़ों की बात करें तो फिल्म 4.5 करोड़ की बुकिंग गुरुवार सुबह तक ही हासिल कर चुकी थी. सिर्फ ऑल इंडिया की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये आंकड़ा 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. सिर्फ हैदराबाद में ही फिल्म 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. पूरे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की बात करें तो यहां से फिल्म 2 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है. इसके अलावा बेंगलुरु में फिल्म 20 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हासिल कर चुकी है. जबकि पूरे कर्नाटक में अब तक 0.4 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. हालांकि ये आंकड़े गुंटूर कारम की एडवांस बुकिंग के सामने बहुत छोटे हैं. लेकिन उन्हें फिल्म के बजट के हिसाब से बहुत बेहतर माना जा रहा है.

सुपर पावर मूवी है हनु मान

इस फिल्म में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर, विनय राय और वेनल्ला किशोर जैसे कलाकार मौजूद हैं. फिल्म एक गांव की कहानी है, जिसका नाम है अंजनाद्री. इस गांव के रक्षक के लिए माना जाता है कि स्वयं भगवान हनुमान उसे अपनी शक्तियां देते हैं. ऐसी ही शक्तियां हनुमंथु बने फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा को भी मिली हैं. जो अपने गांव की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD