Haddi Review: कहानी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी' को किया कमजोर, आपका भी समय खराब कर सकती है फिल्म

लंबे इंतजार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी ने दस्तक दे दी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हड्डी में अपने करियर का सबसे अलग रोल करके दिखाया है. फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का रोल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कहानी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी' को किया कमजोर
नई दिल्ली:

लंबे इंतजार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी ने दस्तक दे दी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हड्डी में अपने करियर का सबसे अलग रोल करके दिखाया है. फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का रोल किया है. इस किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर तरीके से प्रभावशाली लगे हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय के मुद्दे पर कई फिल्में बन चुकी है. लेकिन हड्डी की खास बात यह है कि यह फिल्म ट्रांसजेंडर के दर्द का कम, इस समुदाय की अपराध दी दुनिया को ज्यादा दिखाने की कोशिश करती है. हड्डी एक क्राइम ड्रामा और बदले की कहानी है.

ये है फिल्म की कहानी
फिल्म हड्डी दिल्ली-नोएडा में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच होने वाले से शुरू होती है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रांसजेंडर हड्डी का रोल किया है. जो गैंगस्टर से नेता बने प्रमोद अहलावत (अनुराग कश्यप) से बदला लेना चाहता है. वो बदला क्यों और किस चीज को लेना चाहता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. लेकिन हड्डी की कहानी शुरुआत से आपको परेशान करने लगती है. 2 घंटे 14 मिनट की इस फिल्म में शुरुआत के 45 मिनट आपको परेशान कर सकते हैं. डायरेक्टर जिसका कम समय का रख सकता था. जिसके चलते हड्डी कहानी को मोर्चे पर कमजोर हो जाती है. 

ऐसी है कलाकारों की एक्टिंग
हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप के अलावा मोहम्मद जीशान अयूब, सौरभ सचदेवा, इला अरुण और विपिन शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. एक्टिंग के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप ने अपना शानदार काम किया है. लेकिन एक अच्छे एक्टर होने के कारण मोहम्मद जीशान अयूब अपनी एक्टिंग नहीं दिखा सके. बाकि सभी कलाकारों ने लगभग औसत एक्टिंग की है. वहीं इस पूरी फिल्म में इला अरुण एकमात्र एक्ट्रेस हैं. बाकि पूरी फिल्म में एक्टर हैं. जिसके कारण भी हड्डी आपके गले नहीं उतरती है. 

Advertisement

फिल्म का डायरेक्शन
हड्डी का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है. उन्होंने इस फिल्म को अदम्य भल्ला के साथ मिलकर लिखा है. लेकिन डायरेक्शन और कहानी, दोनों ही मामले में अक्षत अजय शर्मा काफी कमजोर साबित हुए हैं. उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट तो बेहतर चुनी, लेकिन अपने डायरेक्शन से फिल्म की मुख्य बात कहने में नाकाम करे. जिसके कारण हर थोड़ी देर में फिल्म हड्डी एक बोझल बनकर रह गई.

Advertisement

फिल्म: हड्डी
रेटिंग: 2 स्टार
डायरेक्टर: अक्षत अजय शर्मा
लेखक: अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला
कलाकार: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, मोहम्मद जीशान अयूब, सौरभ सचदेवा, इला अरुण और विपिन शर्मा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat 116th Episode: 5000 स्कूलों में NCC की सुविधा मन की बात में बोले PM Modi