ये वीकेंड होगा बेहद धमाकेदार, बॉक्स ऑफिस पर 1-2 नहीं बल्कि रिलीज हो रही हैं पूरी 5 फिल्में

यह हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिहाज से धमाकेदार रहने वाला है. बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड 1-2 नहीं बल्कि 5 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इन फिल्मों का लंबे समय से इंतजार भी किया जा रहा है. सभी पांचों फिल्में साउथ की हैं, जो हिंदी में भी रिलीज होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉक्स ऑफिस पर 1-2 नहीं बल्कि रिलीज हो रही हैं पूरी 5 फिल्में
नई दिल्ली:

Movies To Be Released : एंटरटेनमेंट के लिहाज से ये वीकेंड बेहद खास रहने वाला है. मकर संक्रांति से पहले एक से बढ़कर एक 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिनमें ज्यादातर मूवीज 12 जनवरी को आ रही है. बॉक्स ऑफिस इस पूरे हफ्ते नई फिल्मों (Movies To Be Released) से सजा रहेगा. ये फिल्में साउथ की फिल्में हैं, जो हिंदी में भी रिलीज होंगी. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी 5 धमाकेदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं...

हनुमान

तेलुगु फिल्म 'हनुमान' कई भाषाओं में 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. यह एक सुपरहीरो फिल्म है. जिसका कॉन्सेप्ट भगवान हनुमान से प्रेरित है. फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं. जो हनुमंतू के किरदार में नजर आएंगे.

कैप्टन मिलर

12 जनवरी को ही धनुष की तमिल फिल्म 'कैप्टन मिलर' भी रिलीज हो रही है. यह एक पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी ब्रिटिश हुकूमत के दौरान की है. धनुष इस फिल्म में अंग्रेजों से लड़ते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन अरुण माथेश्वरन ने किया है. फिल्म में धनुष के अलावा शिव राजकुमार, संदीप किशन और जॉन कॉक्केन जैसे स्टार्स हैं.

गुंटूर कारम

महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को ही रिलीज हो रही है. त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन जैसे स्टार्स हैं.

सैंधव

वेंकटेश की एक्टिंग वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सैंधव' 13 जनवरी को रिलीज हो रही है. शैलेश कोलानु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है, जिसकी बेटी रेयर डिसऑर्डर की शिकार है और उसकी जिंदगी बचाने के लिए 17 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्रद्धा श्रीनाथ भी किरदार में हैं.

ना सामी रंगा

नागार्जुन की तेलुगु फिल्म 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का डायरेक्शन विजय बिन्नी ने किया है. इस एक्शन फिल्म में आशिका रंगनाथ लीड रोल में हैं. फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरावानी ने दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics