गोविंदा का नया सॉन्ग 'टन टना टन' रिलीज
नई दिल्ली:
गोविंदा बेशक इन दिनों सिल्वरस्क्रीन से दूर हैं. लेकिन वह अपने फैन्स का मनोरंजन करने में कतई पीछे नहीं हैं. गोविंदा इन दिनों 'गोविंदा रोयाल्स' के नाम से एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. इस चैनल पर वह लगातार अपने डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. इन वीडियो में कभी वह खुद सिंगिंग भी करते हैं और फैन्स का दिल जीतते हैं. इस बार वह फैन्स के लिए नया सॉन्ग 'टन टना टन' सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसे मीका सिंह ने गाया है. फैन्स गोविंदा की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
गोविंदा के 'टन टना टन' म्यूजिक वीडियो में सिंगर मीका सिंह हैं जबकि गायकी मीका सिंह की है. दिलचस्प यह है कि गाने को कोरियोग्राफ मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया है. इस तरह गोविंदा अपने जाने-पहचाने अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं, और उनके एक्सप्रेशन और डांस बहुत ही कमाल का है.
Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल