Godfather Box Office collection Day 1: सलमान-चिरंजीवी ने फर्स्ट डे मचाया गदर, 'गॉडफादर' ने पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुचर्चित तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Godfather Box Office collection Day 1: सलमान-चिरंजीवी ने फर्स्ट डे मचाया गदर, 'गॉडफादर' ने पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़
सलमान-चिरंजीवी ने फर्स्ट डे मचाया गदर
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुचर्चित तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है. चिरंजीवी और सलमान खान की जोड़ी को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया है. फिल्म ‘गॉडफादर'ने अपने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. ‘गॉडफादर' राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में थी.

फिल्म ‘गॉडफादर' ने अपने पहले ही दिन दुनिया भर में करीब 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को दी है. ‘गॉडफादर' साल  2019 में आई मलयालम फिल्म ‘लुसिफेर' का रीमेक है. जिसमें दिग्गज अभिनेता मोहनलाल मुख्य भूमिका में रहे थे. फिल्म में उनका साथ देने के लिए विवेक ओबेरॉय, पृथ्वीराज सुकुमारन, टॉविनो थॉमस और मंजू वारियर भी थे, मलयालम फिल्म ‘लुसिफेर' का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था. इस फिल्म को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था.


वहीं फिल्म ‘गॉडफादर' का निर्माण करने वाली कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इसकी पहले दिन की कमाई की जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा,‘‘ब्लॉकबस्टर गॉडफादर ने शानदार शुरुआत की है. इसने प्रदर्शन के पहले दिन पूरी दुनिया में 38 करोड़ रुपये की कमाई की है.'' आपको बता दें कि फिल्म ‘गॉडफादर' से सलमान खान ने साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू किया है. फिल्म में सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय की भूमिका को अदा किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका को उसके पिता ने नहीं मारा? | NDTV India