अश्लील वीडियो मामला: गोवा पुलिस ने पूनम पांडे, सैम बॉम्बे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

गोवा पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो शूट करने के मामले में मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे और अलग रह रहे उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
नई दिल्ली:

गोवा पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो शूट करने के मामले में मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे और अलग रह रहे उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. यह मामला 2020 का है. काणकोण थाने के निरीक्षक प्रवीण गवास ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि अश्लीलता, अनधिकृत प्रवेश और अश्लील वीडियो प्रसारित करने संबंधी विभिन्न धाराओं के तहत काणकोण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष पिछले हफ्ते आरोप पत्र दायर किया गया.

अधिकारी ने बताया कि पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के खिलाफ नवंबर 2020 में काणकोण क्षेत्र में सरकारी चपोली बांध पर अश्लील वीडियो शूट करने और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. गवास ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 39 गवाहों के बयान दर्ज किए, जिनसे मामले की सुनवाई के दौरान अदालत पूछताछ करेगी.

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 447 (क्रिमिनल ट्रेसपास), 292, 293 (अश्लीलता) और 294 (सार्वजनिक स्थान पर किसी भी अश्लील गीत या शब्दों का उच्चारण) के साथ-साथ अन्य धाराओं के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: रिकॉर्ड तोड़ता बढ़ता तापमान, 21 शहरों में आज तापमान 42 डिग्री | Heatwave |NDTV India
Topics mentioned in this article