साड़ी पहनकर लड़की ने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर ऐसा किया डांस लोग कर नहीं पाए यकीन, बोले- अब मिली मलाइका को टक्कर

रीता मंडल नाम की इस डांसर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर जबरदस्त डांस किया है. ओरिजिनल गाने में मलाइका ने घाघरा पहना था और यहां पर रीता ने साड़ी पहन कर इस गाने पर डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साड़ी पहन कर लड़की ने मुन्नी बदनाम हुई पर किया डांस
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा ने बतौर एक्ट्रेस भले ही कम फिल्में की हों, लेकिन उनके आइटम सॉन्ग लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग में मुन्नी बदनाम हुई गाने पर मलाइका का धमाकेदार डांस देखने के बाद लोग उनके फैन हो गए थे. ये गाना अब तक लोगों को रील्स बनाने पर मजबूर कर रहा है. हाल ही में एक लड़की ने मलाइका के इस गाने पर साड़ी पहन कर गजब का डांस किया और इसकी रील पोस्ट की. इस रील को देखकर वाकई लोग इस लड़की के मूव्स के कायल हो गए हैं.

मुन्नी बदनाम हुई पर किया डांस

रीता मंडल नाम की इस डांसर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर जबरदस्त डांस किया है. ओरिजिनल गाने में मलाइका ने घाघरा पहना था और यहां पर रीता ने साड़ी पहन कर इस गाने पर डांस किया है. हालांकि रीता की खासियत भी यही है कि वो हर गाने पर साड़ी और पूरे कपड़े जैसे सूट सलवार, लहंगा आदि पहन कर धमाकेदार डांस करती हैं. रीता का ये डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आमतौर पर लोग कहते हैं कि साड़ी में डांस करना मुश्किल होता है लेकिन इस लड़की ने साड़ी में आइटम डांस करके लोगों को हैरान कर डाला है.

Advertisement


ये लड़की शानदार डांसर है और अपने डांस के वीडियो इंस्टा हैंडल पर शेयर करती रहती है. उनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं जो इसके हर वीडियो को दाद देते रहते हैं. इस वीडियो को भी लोग पसंद कर रहे हैं. जिस तरह रीता के डांस मूव्स हैं, उसे देखकर लगता है कि वो प्रोफेशनल डांसर हैं और वो हर डांस को काफी आसानी से कर लेती हैं. एक यूजर ने उनके डांस को देखकर लिखा है -वाकई काफी सुंदर डांस है. वहीं कई लोगों ने हार्ट इमोजी बनाकर रीता का हौसला बढ़ाया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet : जगह न मिलने से Chhagan Bhujbal भड़के, आगे क्या होगा | CM Fadanavis