Ganesh Chaturthi 2021: अजय देवगन से माधुरी दीक्षित तक, सेलेब्स ने खास अंदाज मे दी फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई

आज गणेश चतुर्थी है. महाराष्ट्र समेत पुरे देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. साथ ही फैन्स को सोशल मीडिया पर इस दिन की बधाई भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बॉलीवुड सितारों ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई
नई दिल्ली:

आज गणेश चतुर्थी है. महाराष्ट्र समेत पुरे देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल इस पर्व को काफी उत्साह से लोग मनाते हैं. इस साल भी देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. वहीं ऐसे मौके पर हमारा बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड सितारें भी गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. मुंबई में कई बड़े सितारों ने हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को रहे हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और सोनू सूद जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पुरानी फोटो शेयर की है. जिसमें वो लालबाग के राजा का दर्शन लेते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं - शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य। आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना में हाथ मिलाएं। गणपति बप्पा मोरया'. 

Advertisement
Advertisement

वहीं माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो गणपति बाप्पा की आरती करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो डांस दीवाने 3 के सेट का है, जहां सभी ने मिलकर बाप्पा की स्थापना की है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं'. इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को बधाई दे है, जिसमें लिखा है 'गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं, गणपति बप्पा मोरेया'.
 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने