सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर का ट्रेलर हुआ रिलीज, 22 साल बाद फिर से सकीना के लिए पूरे पाकिस्तान से भिड़ता दिखेगा तारा सिंह

22 साल पहले यह फिल्म साल 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दर्शकों के बीच गदर-2 की एक्साइटमेंट को देखते हुए 'गदर एक प्रेम कथा' को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
22 साल बाद फिर पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म 'गदर'
नई दिल्ली:

सनी देओल और अमीषा पटेल की आइकॉनिक फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दर्शकों के दिलों की जीतने वाली है. इस साल अगस्त में इस फिल्म का दूसरा पार्ट गदर-2 रिलीज होने वाला है. ऐसे में इसकी रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने 'गदर एक प्रेम कथा' को पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया है. 22 साल पहले यह फिल्म साल 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दर्शकों के बीच गदर-2 की एक्साइटमेंट को देखते हुए 'गदर एक प्रेम कथा' को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. 

जी स्टूडियो ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें 'गदर एक प्रेम कथा' के कई यादगार सीन्स और डायलॉग सुनने को मिल रहे है. यह सीन्स और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों के बीच फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं. 'गदर एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सनी देओल और अमीष पटेल के फैंस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: बाबरी की नींव रखते ही बवाल! Humayun Kabir | 6 December