ना हनी सिंह ना ही बादशाह, यूट्यूब पर छाई नेहा कक्कड़, गड्डी काली गाने लगा डाला शतक

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के नए गाने गड्डी काली ने यूट्यूब ने गदर काट दिया है. कम ही वक्त में इसे 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा कक्कड़ के गाने गड्डी काली ने यूट्यूब पर मचाई धूम
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना गड्डी काली लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने पर नेहा के डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है कि नेहा का ये गाना रातों रात इतना मशहूर हो गया है कि यूट्यूब पर इस म्यूजिक वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यशराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर ये खुशखबरी लोगों के साथ शेयर की है.

इस तरह जताई खुशी

इस म्यूजिक वीडियो में नेहा के साथ रोहनप्रीत की केमेस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस हरियाणवी गाने को नेहा ने जबरदस्त अंदाज में गाया है. इस गाने को रोहनप्रीत सिंह और रईस ने मिलकर रखा है. इसका म्यूजिक सागा साउंड का है और विजुअल एंड मोशन मिलान के हैं. यशराज ने इस म्यूजिक वीडियो के धूम मचाने पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा है - एनर्जी इज थ्रो द रूफ बिकॉज द गाडी काली हेज क्रॉस्ड 100 मिलियन प्लस व्यूज. 

Advertisement

ऐसी रही म्यूजिकल जर्नी

आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने के बाद नेहा कक्कड़ काफी चर्चा में गई थी. शादी के बाद अक्सर गानों में नेहा और रोहनप्रीत साथ नजर आते हैं. नेहा ने अपना डेब्यू इंडियन आइडल सीजन 2 के बाद शुरू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्मों में गाने मिलने शुरू हुए और नेहा ने कई मशहूर गाने गाए. फिल्म कॉकटेल का गाना सेकेंड हैंड जवानी नेहा को मशहूर करने में खास अहम रहा है. फिल्मों में गानों के साथ साथ नेहा के कई म्यूजिक अलबम भी आए हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. नेहा ने कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी काफी अच्छा काम किया है. नेहा के साथ उनकी बहन सोनू कक्कड़ भी मशहूर सिंगर हैं. इसके अलावा नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी गाने गाते हैं और म्यूजिक कंपोज करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder: मेरठ में एक और हत्याकांड | बीवी ने प्रेमी संग मारा, फिर सांप से डसवाया | 5 Ki Bat