टाइगर श्रॉफ के 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग पर फनी वीडियो हो रहा वायरल, इन हस्तियों की मिमिक्री देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती का डायलॉग छाया हुआ है. हाल में इस पर बना एक फनी वीडियो सामने आया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में कई बड़ी हस्तियों की मिमिक्री की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
टाइगर श्रॉफ के छोटी बच्ची हो क्या डायलॉग पर आदर्श आनंद ने बनाया वीडियो
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' हाल में रिलीज हुई, लेकिन इस फिल्म से ज्यादा हीरोपंती के पहले पार्ट की चर्चा इन दिनों हो रही हैं. वजह है फिल्म का एक डायलॉग, जो टाइगर फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन को बोलते हैं. फिल्म हीरोपंती का मशहूर डायलॉग 'छोटी बच्ची हो क्या' पर इन दिनों तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती का ये डायलॉग छाया हुआ है. हाल में इस पर बना एक फनी वीडियो सामने आया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में कई बड़ी हस्तियों की मिमिक्री की गई है.

Featured Video Of The Day
क्या GAGAN System बचा सकता था Ajit Pawar की जान? Plane Registration के 28 Days का वो बड़ा खुलासा