केंद्र की राजनीति में बढ़ा Nitish Kumar का कद, इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फनी वीडियो

जेडीयू नेता नीतीश कुमार की भूमिका को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक और फनी वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीतीश कुमार की चुनावी भूमिका के बाद वायरल हुआ फनी वीडियो
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई है. इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण गठबंधन की सरकार बनेगी. एनडीए गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है. ऐसे में इस गठबंधन में जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू की भूमिका अहम हो गई है. जेडीयू नेता नीतीश कुमार की भूमिका को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक और फनी वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक शख्स सपना चौधरी के हरियाणी गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह नीतीश कुमार का डीपफेक वीडियो है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को सरकार बनाने की भूमिका पर नीतीश कुमार से जोड़कर देख रहे हैं. आपको बता दें कि देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया. वहीं इंडिया गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीटें हासिल की. अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई. दिल्ली में कैबिनेट की बैठक भी शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में तमाम दल और कई पार्टियों के नेता एक्शन में आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में बीजेपी नेता अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में अब आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा संभव है. वहीं शाम में इंडिया गठबंधन की भी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इंडिया गठबंधन ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के आवास पर होगी. दरअसल इंडिया गठबंधन भी हर जोड़-तोड़ में लगा है, ताकि वो अपनी सरकार बनाने की हर संभावना पर विचार कर सकें. लेकिन एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला हुआ है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर बड़ा एक्शन | 250 करोड़ की संपत्ति जब्त, 81 Arrest | Breaking News | Top News