हंसिका मोटवानी से लेकर इन 5 अभिनेत्रियों के बने हैं मंदिर, फैन्स पूजते हैं देवी की तरह

फैन्स ने अपने पसंदीदा स्टार्स को अपना प्यार जताने के लिए उनके मंदिर बनाए हैं. उनमे ये 5 अभिनेत्रियां शामिल हैं. इसमें एक नाम हंसिका मोटवानी का भी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इन अभिनेत्रियों के बने हैं मंदिर
नई दिल्ली:

फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स को खूब प्यार करते हैं और उसे जताने का तरीका भी अलग होता है. अपने मनपसंद अभिनेता और अभिनेत्रियों को फैन्स खूब प्यार और सम्मान भी देते हैं. हर बार उनका प्यार जताने का अंदाज भी अलग होता है. ये तो पता है कि, फैन्स स्टार्स को भगवान मानते हैं लेकिन उनका मंदिर ही बना डालें ये थोड़ा अलग है. हां लेकिन उतना ही सच भी है. हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम बताएंगे जिनके नाम पर तमिलनाडु में फैन्स ने मंदिर बनाए हैं और उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.

हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी को फैन्स खूब पसंद करते हैं. हंसिका ने धनुष के साथ पदिक्कथवन फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हंसिका को अपने अलग अंदाज और स्टाइल से पहचाना जाता है. हंसिका ने बोगन, वेट्टई मन्नान, पार्टनर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 
 

निधि अग्रवाल
निधि अग्रवाल अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फैन्स उन्हें बहुत प्यार देते हैं. उनके फैन्स ने उनके नाम पर चेन्नई एक मंदिर बनाया. इतना ही नहीं उनकी बनाई गई मूर्ति पर दूध और दही से उनका अभिषेक भी किया गया था. 
नमिता
नमिता साऊथ की फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. नमिता ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन्होंने नान अवान इलई, अझगिया तमिल मगन, बिल्ला, इंग्लिशकरण और कोवई ब्रदर्स जैसी हिट फिल्में दी हैं. फैन्स उन्हें इतना पसंद करते हैं कि 2008 में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में फैन्स उनका मंदिर ही बना डाला. 

खुशबू

खुशबू पहली अभिनेत्री थीं जिनका पाहे मंदिर बनाया गया था. खुशबु को किजाक्कू वासल फिल्म से जाना जाता है. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उनक मंदिर बनाया गया था लेकिन उनके कुछ आपत्तिजनक बयान से गुस्से में आकर फैन्स ने मंदिर को तोड़ दिया था. 

नयनतारा

साऊथ इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपने अलग स्टाइल और अदाकारी से नयनतारा ने लोगों का दिल जीता है. नयनतारा को फैन्स देवी की तरह मानते हैं और 2014 में फैन्स ने उनके लिए मंदिर बनाना चाहा लेकिन उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar