सलमान से शाहरुख तक के साथ पहली बार परदे पर नजर आएंगी यह हीरोइनें, पढ़ें बॉलीवुड में बनने जा रही हैं कौन सी नई जोड़ियां

कई सितारे आने वाले कुछ समय में एक-दूसरे के साथ पहली बार साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पहली बार इन अभिनेताओं की हीरोइन बनेंगी ये 8 अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जल्द कई कलाकारों की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. खास बात यह है कि आने वाली कुछ फिल्मों में बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसे कलाकारों के साथ जोड़ी बनाती हुई नजर आएंगी, जिनके साथ उन्हें पहले कभी पर्दे पर नहीं देखा गया था. ऐसे में अभिनेता और अभिनेत्रियों के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों के लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कई सितारे आने वाले कुछ समय में एक-दूसरे के साथ पहली बार साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताते हैं. 

पूजा हेगड़े और सलमान खान
यह दोनों कलाकार पहली बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इस महीने ईद के मौके पर रिलीज होगी. 

नयनतारा और शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान इस साल साउथ सिनेमा की सुपरहिट अभिनेत्री नयनतारा के साथ फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं. 

Advertisement

कृति सेनन और शाहिद कपूर
इन दोनों कलाकारों ने भी अभी तक साथ काम नहीं किया है, लेकिन कृति सेनन और शाहिद कपूर ने हाल ही में एक अनटाइटल्ड फिल्मी की शूटिंग को खत्म किया है, जो इस साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर
यह जोड़ी जल्द फिल्म एनिमल में नजर आने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी साथ नजर आएंगे. 

Advertisement

अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना
यह दोनों कलाकार भी जल्द पहली बार साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 जल्द रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

जह्नावी कपूर और वरुण धवन
यह जोड़ी पहली बार फिल्म बवाल में नजर आने वाली है. 

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर
यह दोनों कलाकार फिल्म मेट्रो इन दिनों में दिखाई देंगे. पर्दे पर यह एक फ्रेश जोड़ी होगी. 

तापसी पन्नू और शाहरुख खान
यह दोनों राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म भी इस साल रिलीज होगी. 

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Trump Tariffs | US China Tariff War | Rekha Gupta | Samajawadi Party | Waqf Law