Sidhu Moosewala Younger Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता एक बार फिर से अपने छोटे बेटे को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए छोटे बेटे की पहली झलक दिखाई है. दिग्गज सिंगर की मौत के बाद उनकी मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद से सिद्धू मूसेवाला के भाई की पहली झलक देखने के लिए उनके फैंस काफी वक्त से एक्साइटेड है. अब उनके माता-पिता चरण कौर और बलकौर सिंह ने छोटे बेटे की पहली फोटो शेयर की है.
चरण कौर और बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर छोटे बेटे की तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में कपल छोटे बेटे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं छोटे बच्चे ने भाई सिद्धू मूसेवाला के तरह पगड़ी पहनी हुई है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सिद्धू मूसेवाला के फैंस तस्वीर की खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक के जरिए इस साल 2024 में छोटे बेटे को जन्म दिया है.
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला अपनी मां-बाप के इकलौते बेटे थे, जिनका बहुत ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. ऐसे में सिद्धू के जाने के बाद उनके मां-बाप अकेले रह गए थे. सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस की तरफ से सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दावा किया गया था कि सिंगर के मर्डर का पूरा प्लान बनाया गया था. छह हत्यारे पंद्रह दिन में लगभग आठ बार सिद्धू मूसेवला के घर गाड़ी और उसके रूट्स की रेकी कर चुके थे. लेकिन हर बार उनका प्लान फेल हो रहा था क्योंकि मूसेवला बुलेट प्रूफ गाड़ी और कड़ी सुरक्षा के बीच घर से बाहर निकलते थे. हत्या के पीछे गोल्डी बराड़ का हाथ बताया जाता है. जो कि एक गैंगस्टर हैं.