नहीं रहे फिल्म 'गदर' के एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी, हृदय रोग के चलते हुआ निधन

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह हृदय रोग से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे. मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की जानकारी उनके दामाद और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिथिलेश चतुर्वेदी
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह हृदय रोग से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे. मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की जानकारी उनके दामाद और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. मिथिलेश के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उनकी तस्वीरें शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है. वहीं हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर मिथिलेश चतुर्वेदी की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आरआईपी मिथिलेशजी.'

मिथिलेश चतुर्वेदी का 3 अगस्त को हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद निधन हुआ है। उनके दामाद आशीष ने भी फेसबुक पर एक इमोशनल नोट लिखकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. आशीष ने पोस्ट में, "आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि, एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे". मिथिलेश चतुर्वेदी फिल्मों में सह कलाकार के तौर पर मशहूर थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, AAP-BJP में मचा बवाल