फाइटर में विलेन बनने के लिए ऋषभ साहनी ने छोड़ दिया था फैमिली और दोस्त से बात करना, क्रूर बनने के लिए देखीं ऐसे डॉक्यूमेंट्री

फाइटर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के रोल को खूब पसंद किया गया, लेकिन फाइटर में ऋषभ साहनी के किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषभ साहनी ने फाइटर का विलेन बनने के लिए खुद को ऐसे किया तैयार
नई दिल्ली:

फाइटर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के रोल को खूब पसंद किया गया, लेकिन फाइटर में ऋषभ साहनी के किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहना की. फिल्म में उन्होंने लीड विलेन अजहर अख्तर का रोल किया था. पर्दे पर उन्होंने अपना शानदार रोल किया था. अब फाइटर टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर आने वाली है. ऐसे में ऋषभ साहनी ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया है कि अजहर अख्तर के लिए उन्होंने खुद को कैसे तैयार किया था. 

अजहर अख्तर के किरदार को लेकर ऋषभ साहनी ने कहा, इस रोल के लिए मैंने काफी तैयारियां की थीं. इसके लिए मैंने काफी जिम किया है. अजहर अख्तर के किरदार के लिए मैंने एक एक्टिंग कोच के साथ काम किया था. मैंने चार-पांच दिन तक किसी से कोई बात ही नहीं की. मैंने घरवालों से लेकर दोस्त तक से एक शब्द की बात नहीं की थी. मैं इस दौरान सिर्फ वॉर की डॉक्यूमेंट्री देख रहा था. अपने किरदार की मैंने बैक स्टोरी बनाई थी और अपनी सारी सोच को एक डायरी में लिखता रहता था.

ऋषभ साहनी ने आगे कहा, 'मैंने अपनी सोच लिख-लिख कर दो से तीन डायरी भर डाली थी. जैसे जैसे में लिखता जा रहा था तो मैं देख रहा था कि मेरी सोच और भी क्या क्रूर होती जा रही है. इस तरह मैंने खुद को अजहर अख्तर के किरदार के लिए तैयार किया.' इसके अलावा ऋषभ साहनी ने एनडीटीवी इंडिया से और भी ढेर सारी बातें की. आपको बता दें कि इस 15 अगस्त 8 बजे स्टार गोल्ड पर पहली बार फाइटर का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान