Mangalavaar Hindi Teaser: आंखों में खौफ, गांव में दहशत, 'मंगलवार' का टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मंगलवार हिंदी टीजर: आरएक्स 100 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अजय भूपति एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. उनकी फिल्म मंगलवार का टीजर रिलीज हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Mangalavaar Hindi Teaser: 'मंगलवार' का टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
नई दिल्ली:

आरएक्स 100 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अजय भूपति एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. उनकी फिल्म मंगलवार का टीजर रिलीज हो चुका है. अजय भूपति की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में एक गांव नजर आता है. जिसमें गांव से भी लोग हैरान भरी नजरों से देख रहे होते हैं. फिल्म मंगलवार का निर्देशन अजय भूपति ने किया है तो वहीं फिल्म 'कंतारा' फेम अजनीश लोकनाथ ने बैकग्राउंड स्कोर दिया है. कंतारा में इनके बैकग्राउंड स्कोर की काफी चर्चा हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: RSS का बड़ा प्लान! Muslim Areas में Secret Strategy, 16000 स्वयंसेवक मैदान में