भांजी अलीजेह की फिल्म फर्रे पर भारी पड़ी मामू सलमान खान की फिल्म, टाइगर 3 ने तीन दिन में यूं किया पस्त

सलमान खान की टाइगर 3 ने भी उनकी भांजी की फिल्म का खेल खराब कर दिया है. यही वजह है कि फर्रे बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड पर भी धूल चाटती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भांजी अलीजेह की फिल्म फर्रे पर भारी पड़ी मामू सलमान खान की फिल्म
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं इस शुक्रवार भाईजान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है. अलीजेह की डेब्यू फिल्म फर्रे 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज से पहले यह फिल्म काफी  चर्चा में थी. फिल्म क्रिटिक्सो ने भी फर्रे और अलीजेह की एक्टिंग की तारीफ की. लेकिन सलमान खान की टाइगर 3 ने भी उनकी भांजी की फिल्म का खेल खराब कर दिया है. यही वजह है कि फर्रे बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड पर भी धूल चाटती हुई दिखाई दे रही हैं. 

sacnilk के मुताबिक अलीजेह की फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर सिर्फ 2.18 करोड़ रुपये की कमाई की है. फर्रे ने 50 लाख रुपये की ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और फर्रे ने 78 लाख रुपये की कमाई की. तीसरे दिन अलीजेह की फिल्म ने 90 लाख रुपये कमाए की कमाई की है. फर्रे की कमाई पर सलमान खान की टाइगर 3 का काफी असर पड़ रहा है.

संडे को टाइगर 3 ने 6 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में देखा जाए तो मामा सलमान खान की वजह से भांजी अलीजेह की फिल्म फर्रे का कमाई प्रभावित हो रही है. आपको बता दें कि फर्रे में अलीजेह अग्निहोत्री, जूही बब्बर, साहिल मेहता, ज़ेन शॉ, रोनित रॉय और प्रसन्ना बिष्ट जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन सौमेन्द्र पाढ़ी ने किया है. सौमेन्द्र पाढ़ी जामताड़ा जैसे वेब सीरीज बना चुके हैं, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Featured Video Of The Day
Shimla: Rampur में 2 Flash Flood से आई तबाही, 5 घर जमींदोज, 3 लोग घायल | Breaking News