'सिकंदर' देख सिर पकड़ने लगे लोग, सलमान खान की फिल्म देख बोले- कुछ भी समझ नहीं आया

कुछ सलमान के फैंस केवल उन्हें स्क्रीन पर देख खुश थे, वहीं कई दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से फ्लॉप और बोरिंग करार दिया. सिकंदर को लेकर दर्शकों के अब सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस को लंबे समय से उनकी नई एक्शन फिल्म 'सिकंदर' का बेसब्री से इंतजार था. दर्शकों ने इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही उसे लेकर प्रक्रिया पूरी तरह से नकारात्मक आई हैं. जहां कुछ सलमान के फैंस केवल उन्हें स्क्रीन पर देख खुश थे, वहीं कई दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से फ्लॉप और बोरिंग करार दिया. सिकंदर को लेकर दर्शकों के अब सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों की बुरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक दर्शक ने फिल्म को देखने के बाद कहा, "सर दर्द होने लगा, छोड़ो". फैन का यह बयान यह साफ करता है कि फिल्म ने उन्हें बोर कर दिया और उन्होंने जल्दी ही फिल्म छोड़ने का मन बना लिया. वहीं एक और फैन ने कहा, "कुछ भी समझ नहीं आया, शुरुआत से लेकर अंत तक बस देखा, पर कुछ समझ नहीं आया". इस बयान से जाहिर है कि फिल्म की कहानी और कथानक ने दर्शकों को पूरी तरह से निराश किया.

Advertisement

कुछ और दर्शकों ने भी फिल्म के बारे में अपनी नाखुशी जाहिर की. एक दर्शक ने सिकंदर को "गंदी" कहा और इसका कारण बताते हुए कहा, "स्टोरी ही नहीं है कुछ, ऐसा लगा कब खत्म हो रही है". इस बयान में फिल्म की कमजोर कहानी और कमजोर निर्देशन को लेकर तंज कसा गया है. दर्शकों का मानना था कि फिल्म का कोई ठोस प्लॉट नहीं था और वे बस इंतजार करते रहे कि कब फिल्म खत्म हो.

Advertisement

फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान ने अपने फैंस को एक्शन और स्टाइल से प्रभावित करने की कोशिश की थी, लेकिन कमजोर कहानी और अपर्याप्त स्क्रिप्ट के कारण फिल्म को बुरी प्रतिक्रिया मिली. दर्शकों का कहना है कि अगर फिल्म में अच्छा कंटेंट होता, तो वह सलमान के एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस को और अच्छे से एंजॉय कर पाते. इस प्रकार, फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस की उम्मीदें पूरी तरह से टूट गईं और यह साबित हो गया कि एक अच्छे एक्शन सीक्वेंस के बावजूद मजबूत कहानी की अहमियत कम नहीं की जा सकती.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 BIG BREAKING: India Pakistan Tension के बीच रद्द हो सकता है टूर्नामेंट - रिपोर्ट |BCCI