आमिर खान और किरण राव अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. कपल ने साल 2021 में अपने तलाक की घोषणा की थी. हालांकि अलग होने के बावजूद आमिर खान और किरण राव को कई मौकों पर साथ देखा जाता है. फिर चाहे एक्टर की बेटी आइरा खान की शादी हो या फिर किसी एक्टर की खास पार्टी. मंगलवार को एक बार फिर से आमिर खान और किरण राव साथ नजर आए हैं. जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. एक बार फिर से फैंस आमिर खान और किरण राव के तलाक पर सवाल कर रहे हैं.
दरअसल मंगलवार को फिल्म लापता लेडीज की मुंबई में खास स्क्रीनिंग रखी गई. इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. लापता लेडीज की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के साथ एंट्री की. इस दौरान एक्टर ब्लैक ड्रेस में दिखाई दिए. जबकि किरण राव ने येल्लो साड़ी पहनी. इस दौरान आमिर खान और किरण राव काफी खूबसूरत दिख रहे थे. सोशल मीडिया पर साथ में उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आमिर खान और किरण राव के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर आमिर खान और किरण राव के तलाक पर सवाल किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'इनके बीच इतना ही प्यार है तो तलाक क्यों लिया ? दूसरे ने लिखा, 'कंफ्यूज करके रख दिया है'. अन्य ने लिखा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर खान और किरण राव के वीडियो पर कमेंट किया है.