बॉबी देओल को बर्थडे विश करने के लिए स्टूडियो के बाहर जमा हुए लोग, फैंस की इतनी लंबी लाइन देख आप भी हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने शुक्रवार 27 जनवरी को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने उन्हें अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. जन्मदिन के मौके पर बॉबी देओल के स्टूडियो पर फैंस की लंबी कतार भी देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉबी देओल को बर्थडे विश करने के लिए स्टूडियो के बाहर जमा हुए लोग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने शुक्रवार 27 जनवरी को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने उन्हें अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. जन्मदिन के मौके पर बॉबी देओल के स्टूडियो पर फैंस की लंबी कतार भी देखने को मिली. यह फैंस अपने फेवरेट स्टार की एक झलक देखने के लिए उनके स्टूडियो के बाहर मौजूद रहे. लेकिन फैंस ही यह कतार इतनी लंबी थी कि जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. बॉबी देओल का जुहू में सनी सुपर साउंड नाम से स्टूडियो है. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो बॉबी देओल के फैंस का है, जिसमें वह सभी एक लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं. फैंस की यह लाइन बॉबी देओल के स्टूडियो के बाहर की है. अभिनेता के यह फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने और उनकी एक झलक देखने के लिए स्टूडियो के बाहर इकट्ठा हुए थे. सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के फैंस का यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की तो वह बहुत जल्द साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. बॉबी देओल फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में 'औरंगजेब' का रोल करेंगे. इस फिल्म में  पवन कल्याण और निधि अग्रवाल जैसे मशहूर कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू इस पैन-इंडियन फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है, जो पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe