'सालार' बताकर चिपका दी केजीएफ ! प्रभास की फिल्म का टीजर देख परेशान हुए फैंस

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. आदिपुरुष की असफलता के बाद प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रभास की 'सालार' का टीजर देख निराश हुए फैंस
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. आदिपुरुष की असफलता के बाद प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सालार का निर्देशन केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके प्रशांत नील ने किया है. सालार का टीजर रिलीज होने के बाद जहां एक तरफ प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट तो वहीं कुछ ने टीजर को केजीएफ की कॉपी बना दिया है. 

दरअसल सालार का टीजर देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. बहुत से लोगों ने सालार के टीजर को केजीएफ की कॉपी बताया है. कई सोशल मीडिया यूजर सालार के टीजर को देखने के बाद काफी निराशा महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement

बात करें सालार के टीजर की तो 2 मिनट से भी कम समय के टीजेर की शुरुआत टीनू आनंद से होती है, जो अपनी कार के बाहर खड़े हैं और कई हथियारबंद लोगों से घिरे हुए हैं. हालांकि टीनू को अपने खतरे की कोई परवाह नहीं है और वह उनसे कहता है, "शेर, बाघ, चीता, हाथी बहुत खतरनाक हैं लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं, जो कि सब कुछ है." और इसके बाद प्रभास का परिचय दिया जाता है, मानो वह जंगल के राजा हैं. वह एक लड़ाई के सीन के बीच में खंजर के आकार की तलवार के साथ दिखाई देते हैं. इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन की भी झलक मिलती है, जिनके माथे पर टीका लगा हुआ है.

होम्बले फिल्म्स का 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी और अन्य लोग बड़े पर्दे पर अपने किरदारों से फैंस का दिल जीतते दिखेंगे. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित फिल्म 28 सितंबर, 2023 को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी के साथ 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

Featured Video Of The Day
UP News: Gorakhpur Mahotsav में CM Yogi का माफिया पर तीखा हमला | Top News | Latest News