आज भी 17 साल पुराना फोन यूज करता है ये सुपरस्टार, ना ये स्मार्टफोन, ना ही आईफोन फिर भी कीमत 10 लाख

फोन को देखकर फहाद फासिल के फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे कि उनके जैसे स्टार के कोई स्मार्टफोन नहीं है.  बल्कि वो आज तक एक पुराना कीपैड वाला फोन ही यूज कर रहे हैं. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली है फोन की कीमत. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्टार होकर भी कीपेड वाला फोन यूज करते हैं फहाद फासिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साउथ अभिनेता फहाद फासिल अपने सादगीपूर्ण जीवनशैली और टेक्नोलॉजी से दूरी बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं, उनके पास स्मार्टफोन नहीं है.
  • हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में फहाद एक पुराना कीपैड फोन वर्टू असेंट टीआई का उपयोग करते नजर आए, जो एक लग्जरी फोन है.
  • वर्टू असेंट टीआई फोन 2007 में लॉन्च हुआ था और इसकी शुरुआती कीमत लगभग पांच लाख पचास हजार रुपये थी, जो आज भी प्रीमियम माना जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

साउथ के मशहूर अभिनेता फहाद फासिल अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सादगी और टेक्नॉलॉजी से दूरी बनाए रखने के लिए भी जाने जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि न तो उनके पास स्मार्टफोन है और न ही वो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे मोबाइल फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं. फोन को देखकर उनके फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे कि उनके जैसे स्टार के कोई स्मार्टफोन नहीं है.  बल्कि वो आज तक एक पुराना कीपैड वाला फोन ही यूज कर रहे हैं. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली है फोन की कीमत. 

पुराना दिखने वाले फोन की कीमत लाखों में

यह वीडियो एक पूजा समारोह का है. जो निर्देशक अभिनव सुंदर की फिल्म मोलिवुड टाइम्स के मौके पर आयोजित हुआ था. इसी दौरान मीडिया ने फहाद को फोन पर बात करते हुए देखा. गौर करने वाली बात यह थी कि उनके हाथ में कोई स्मार्टफोन नहीं था, बल्कि एक क्लासिक कीपैड फोन था. वीडियो के वायरल होते ही फैन्स ने इस फोन की पहचान कर ली. यह था – वर्टू असेंट टीआई (Vertu Ascent Ti), जो 2007 में लॉन्च हुआ और 2008 में बाजार में आया था. उस समय इस फोन की कीमत करीब 5.54 लाख रुपये थी. यह फोन अब बाजार में नहीं मिलता, लेकिन सेकेंड हैंड वेबसाइट्स पर यह 1 से 1.5 लाख रुपये में मिल सकता है.

क्या खास है इस फोन में?

वर्टू असेंट टीआई कोई आम फीचर फोन नहीं है. यह एक लग्जरी फोन है, जिसे टाइटेनियम, सेफायर क्रिस्टल और हैंड-स्टीच्ड लेदर से बनाया गया है. इसका डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी आज भी प्रीमियम मानी जाती है. कंटेंट क्रिएटर एफिन एम जो अक्सर सेलिब्रिटी गैजेट्स पर वीडियो बनाते हैं, उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस फोन की जानकारी साझा की है. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फहाद शायद वर्टू असेंट रेट्रो क्लासिक कीपैड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 10.2 लाख रुपये है.

Advertisement

हमेशा लो-प्रोफाइल रहने वाले फहाद का अगला प्रोजेक्ट

फहाद फासिल को भारत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है. 2024 में आवेशम, वेट्टैयन, बोगनविलिया और पुष्पा 2: द रूल जैसी फिल्मों में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. अब वो मारीसान की तैयारी में जुटे हैं. जो 25 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें वो वडिवेलु के साथ फिर से स्क्रीन साझा करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: ADG कुंदन कृष्णन ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | EXCLUSIVE | Bihar | Paras Hospital