साउथ अभिनेता फहाद फासिल अपने सादगीपूर्ण जीवनशैली और टेक्नोलॉजी से दूरी बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं, उनके पास स्मार्टफोन नहीं है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में फहाद एक पुराना कीपैड फोन वर्टू असेंट टीआई का उपयोग करते नजर आए, जो एक लग्जरी फोन है. वर्टू असेंट टीआई फोन 2007 में लॉन्च हुआ था और इसकी शुरुआती कीमत लगभग पांच लाख पचास हजार रुपये थी, जो आज भी प्रीमियम माना जाता है.