Expend4bles Box Office Collection Day 1: 'जवान' को टक्कर देने आई एक्सपेंडेबल्स, फिल्म ने पहले दिन इंडिया में कमाए इतने करोड़

Expend4bles Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. वहीं जवान की टक्कर देने के लिए इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंड4बल्स रिलीज हुई है. यह एक्सपेंडेबल्स सीरीज की चौथी फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Expend4bles Box Office Collection Day 1: एक्सपेंडेबल्स ने पहले दिन इंडिया में कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Expend4bles Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. वहीं जवान की टक्कर देने के लिए इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंड4बल्स रिलीज हुई है. यह एक्सपेंडेबल्स सीरीज की चौथी फिल्म है. इस शुक्रवार को यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. अपने पहले ही दिन एक्सपेंड4बल्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हालांकि फिल्म का कलेक्शन शाहरुख खान की जवान जितना तो नहीं लेकिन हॉलीवुड फिल्म होने के कारण एक्सपेंड4बल्स ने अच्छी शुरुआत की है. 

इस फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. एक्सपेंड4बल्स ने यह कमाई अपनी सभी भाषाओं में की है. यह आकांड़े फिल्म के सुबह और दोपहर के शो के आधार पर हैं. हालांकि सटीक आंकड़े अभी आना बाकी हैं. भारत में एक्सपेंड4बल्स को चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल में रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन "नीड फॉर स्पीड" और "हिडन स्ट्राइक" जैसी फिल्में बना चुके मशहूर डायरेक्टर स्कॉट वॉ ने किया है. एक्सपेंड4बल्स की खास बात यह है कि इसमें स्टैथम, स्टेलोन, ली क्रिसमस और बार्नी रॉस अपने किरदारों को दोहरा रहे हैं. 

आपको बता दें कि एक्सपेंडेबल्स 4 में शामिल किए गए लोगों में एंडी गार्सिया, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, इको उवैस, जैकब स्किपियो और लेवी ट्रान शामिल हैं.  मैक्स एडम्स ने फिल्म की पटकथा लिखी है, जिसका निर्माण एवी लर्नर, केविन किंग-टेम्पलटन, लेस वेल्डन, यारिव लर्नर और स्टैथम ने किया है. एक्सपेंड4बल्स हॉलीवुड सिनेमा की चर्चित फिल्म सीरीज में से एक हैं. जो अपने अलग एक्शन के लिए जानी जाती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?