फिल्म सैयारा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक, हर कोई इस फिल्म को किसी ना किसी वजह से पसंद कर रहा है. सैयारा के टाइटल ट्रैक में तनिष्क बागची ने अपना म्यूजिक दिया है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर उन्होंने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान तनिष्क बागची ने फिल्म सैयारा से जुड़ी कई बातें बताईं और बताया उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के लिए म्यूजिक तैयारी किया.
तनिष्क ने बताया कि जब वे कुछ गाने बना रहे थे, उस दौरान उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे थे. उन्होंने कहा, "जब मैं गाना बना रहा था, मेरी लव लाइफ में बहुत ऊपर-नीचे हो रहा था. इसने मेरे म्यूजिक को भी प्रेरित किया. गाना बनाते-बनाते मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने रिलेशनशिप को समय नहीं दे पा रहा था." तनिष्क ने मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, "मोहित सूरी मानते हैं कि मैं सबसे ज्यादा रोमांटिक हूं और रोमांस में सबसे ज्यादा आक्रामक भी." उनकी यह बात उनके गानों में मौजूद गहरे जज्बात और जोश को दर्शाती है.
तनिष्क ने बताया कि मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने उनके एक गाने का स्क्रैच वर्जन सुना और उसे तुरंत पसंद कर लिया. तनिष्क ने स्थापित और नए अभिनेताओं के लिए गाने बनाने के अंतर को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, "वरुण धवन और रणबीर कपूर जैसे स्थापित अभिनेताओं के लिए गाना बनाना अलग होता है. नए चेहरों के लिए कंपोज करने में म्यूजिक डायरेक्टर को ज्यादा महत्व मिलता है, जबकि बड़े सितारों के साथ पहले अभिनेता, फिर डायरेक्टर और उसके बाद कहीं म्यूजिक डायरेक्टर का नाम आता है."
तनिष्क ने पुराने जमाने की म्यूजिक सिटिंग्स की चर्चा करते हुए कहा कि उनके पिता उन्हें आर.डी. बर्मन के साथ होने वाली सिटिंग्स की कहानियां सुनाते थे. उन्होंने बताया, "कुछ म्यूजिक डायरेक्टर्स गाने बनाने के लिए समय देते हैं. पहले सिटिंग्स होती थीं, और अब यह चलन दोबारा शुरू हो रहा है. 'सैराट' के बाद लोग इस पर और सोचेंगे." मोहित सूरी के साथ अपने काम के अनुभव को शेयर करते हुए तनिष्क ने कहा, "मोहित पहले गानों पर काम करते हैं क्योंकि उनके लिए पूरा गाना एक स्थिति होता है. हमने एक साल पहले ही गानों पर काम खत्म कर लिया था." यह उनके और मोहित के बीच गहरे प्रोफेशनल रिश्ते को दर्शाता है.
तनिष्क ने टाइटल सॉन्ग की अहमियत पर भी जोर दिया और कहा कि यह किसी भी फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो कहानी को और मजबूत बनाता है. तनिष्क ने बताया कि उन्होंने अनीत और अहान को केवल दो बार ही मुलाकात में देखा था, लेकिन उनके साथ काम करते समय उन्हें लगा कि उनका गाना इनके साथ पूरी तरह से मेल खा रहा था. उन्होंने कहा, "पता नहीं कैसे, लेकिन इन दोनों के साथ मेरा गाना बिल्कुल फिट बैठ रहा था."
तनिष्क ने अपने गानों पर खुशी जाहिर की और कहा कि अब लोग उन्हें उनके ओरिजिनल गानों के लिए पहचान रहे हैं. उन्होंने कहा, "पहले लोग मुझे रि-क्रिएशन का टैग दे देते थे, लेकिन अब अच्छी बात है कि लोग मुझे मेरे ओरिजिनल काम के लिए जानने लगे हैं."