Double Ismart Box Office Collection: इस साल 15 अगस्त मनोरंजन के लिहाज से बेहद खास रहा. इस खास दिन पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. 15 अगस्त पर स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा रिलीज हुई. वहीं साउथ की फिल्म डबल आईस्मार्ट, तंगलान और मिस्टर बच्चन रिलीज हुई. इन सभी के मुकाबले में स्त्री 2 और तंगलान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. लेकिन स्त्री 2 की आंधी पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है. वहीं स्त्री की इस आंधी में एक फिल्म सिर्फ चार दिनों में सिनेमाघरों से उतर गई.
इस फिल्म का नाम डबल आईस्मार्ट है. जिसमें संजय दत्त और राम पोथिनेनी मुख्य भूमिका में थे. डबल आईस्मार्ट साल 2019 में आई आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल थी, जो उस साल की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. ऐसे में फिल्म के मेकर्स को डबल आईस्मार्ट से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन स्त्री 2 की आंधी में संजय दत्त और राम पोथिनेनी की डबल आईस्मार्ट का ऐसा हाल हुआ कि हिंदी भाषा में यह फिल्म छह हजार रुपये भी नहीं कमा सकी. इस बात का दावा खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है.
केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म डबल आईस्मार्ट के हिंदी भाषा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि चार दिन बाद की संजय दत्त की यह फिल्म सभी सिनेमाघरों से उतर गई है. सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.