टैल्कम पाउडर से लेकर नहाने के साबुन तक, 1980 के दशक के दूरदर्शन के ये 6 विज्ञापन जिन्हें देख कहेंगे- अरे यार क्या दिन थे वो

80 के दौर के विज्ञापनों में जो मासूमियत और घरेलू अंदाज था. शालीनता में लिपटे ये विज्ञापन हमारे घर के अपने ही लगते थे. जो लोग अस्सी के दशक में पैदा हुए हैं वो इन विज्ञापनों की फीलिंग को समझ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अस्सी के दशक में कुछ ऐसे होते थे टीवी एड, इनको देखकर फिर से हो जाएगा प्यार
नई दिल्ली:

हमारी नई जनरेशन मोबाइल युग में पैदा हुई है और टीवी हमारे लिविंग रूम से बेडरूम का हिस्सा बन चुका है. टीवी पर आप तरह तरह के विज्ञापन जरूर देखते होंगे. नए जमाने के विज्ञापन तेज तर्रार और आधुनिकता से भरे हैं. लेकिन अस्सी के दशक के टीवी के विज्ञापन हमारी घरेलू दुनिया का आइना हुआ करते थे. यूं कहें कि अस्सी का दशक टीवी इंडस्ट्री के लिए एक यादगार दशक था. उस दौर के विज्ञापनों में मासूमियत और घरेलू अंदाज था. शालीनता में लिपटे ये विज्ञापन हमारे घर के अपने ही लगते थे. जो लोग अस्सी के दशक में पैदा हुए हैं वो इन विज्ञापनों की फीलिंग को समझ सकते हैं. तो चलिए एक बार फिर आपको लिए चलते हैं 80 के उस दौर में जब दूरदर्शन पर आने वाले विज्ञापन बिल्कुल अपने से लगते थे.

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra | राहुल ने संविधान की किताब दिखा वोट मुद्दे पर कह दी बड़ी बात | Sawaal India Ka