बॉलीवुड की इन 5 यादगार मूवी में नहीं है एक भी गाना, अपनी स्टोरी के दम पर हिट हुई थीं ये फिल्में

बिना सॉन्ग के बॉलीवुड फिल्मों की कल्पना तक नहीं की जा सकती. लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में रही हैं जिन्होंने अपनी कहानी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिनमें नहीं है एक भी गाना
नई दिल्ली:

गानों के बिना हिंदी फिल्म की कल्पना करना ही मुश्किल है. म्यूजिक बॉलीवुड फिल्मों का अभिन्न अंग है. हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिल्मों में गाने उनकी जान होते हैं. फिल्म को हिट सुपरहिट बनाने में जितना उनके स्क्रिप्ट और डायलॉग का हाथ होता है, उतनी ही अहमियत फिल्म में गानों को दी जाती है. कई बार तो फिल्म अपने जबरदस्त गानों की वजह से एक अलग पहचान बना पाती हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी बॉलीवुड फिल्में है जिनमें गाने उनका हिस्सा नहीं है. बावजूद इसके फिल्म अपनी जबरदस्त कहानी और अदाकारी से एक अलग मुकाम पर हैं. चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की ऐसी पांच फिल्में जिनमें एक भी गाना नहीं है.

इत्तेफाक (1969)

अपने गीतों के शानदार पिक्चराइजेशन के लिए जाने जाने वाले यश चोपड़ा ने साल 1969 में राजेश खन्ना और नंदा अभिनीत सॉन्ग लेस थ्रिलर मूवी बनाई. ये  चौथी ऐसी हिंदी फिल्म थी जिसमें कोई गाना नहीं है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ के करीब की कमाई की.

डरना मना है (2003)

मल्टीस्टारर फिल्म 'डरना मना है' जो बिना किसी गाने और धुन के जबरदस्त हिट रही. फिल्म डरना मना है में कई सितारों ने काम किया था और हर किरदार की अपनी एक अलग कहानी बयां की गई थी. इस फिल्म की खासियत ये है कि फिल्म सॉन्ग लैस होने के बावजूद ऑडियंस को रोककर रख पायी.  फिल्म में शिल्पा शेट्टी, सैफ अली खान, सोहेल खान और नाना पाटेकर नजर आए थे.

कौन (1999)

राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म की कहानी बहुत ही जबरदस्त थी. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे, और इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को खूब पसंद भी किया गया. इसकी कहानी अनुराग कश्यप ने लिखी थी. 

अ वेडनेसडे (2008)

'अ वेडनेसडे' ने अपनी लाजवाब कहानी और बेहतरीन अदायगी के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई जो बुराई को खत्म करने के लिए सिस्टम से खुद टक्कर लेता हुआ नजर आया. फिल्म में एक भी गाना नहीं है बावजूद इसके नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की दमदार अदाकारी ने फिल्म को हिट बना दिया. 

द लंचबॉक्स (2013)

इरफान खान की फिल्म 'द लंच बॉक्स' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इरफान खान की अदाकारी ने फिल्म द लंचबॉक्स को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया. फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी पर आधारित है जो एक दूसरे को जानते तो नहीं है लेकिन लंच बॉक्स उनको जोड़ने का एक जरिया बन जाता है और इसी लंच बॉक्स के जरिए दोनों एक दूसरे से मिलते हैं. लंच बॉक्स फिल्म में एक भी गाना नहीं है. बिना गाने के भी इस फिल्म ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

Featured Video Of The Day
Israel को तबाह करने के लिए Houthi कर रहे बड़े हमले ! इजरायल ने भी खाई ये कसम | Yemen | Top News